कांग्रेस ने बदले अपने 4 प्रत्याशी, जारी की नई सुची

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांग्रेस द्वारा जारी की गई नई सुची के अनुसार सुमावली से अजब सिंह कुशवाहा को टिकट, पिपरिया से विरेंद्र बेलवंशी को, बड़नगर से मुरली मोरवाल को, जावरा से वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया है। इससे पहले सुमावली सीट से विधायक अजब सिंह कुशवाहा का टिकट काटा गया था और कुलदीप सिंह सिकरवार को उम्मीदवार बनाया था, जिसके बाद कांग्रेस को जमकर विरोध देखने पड़ा और आखिरकार कांग्रेस ने सिकरवार की जगह फिर कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है। बड़नगर से राजेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित करने के बाद कांग्रेस ने टिकट काटते हुए सिटिंग एमएलए मुरली मोरवाल को टिकट दिया है। मुरली मोरवाल अपने टिकट कटने के बाद से ही जमकर प्रदर्शन कर रहे थे। यह स्थिति जावरा और पिपरिया में भी देखने को मिल रही थी। 2023 कि चुनाव में कांग्रेस कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती इसलिए ज्यादा विरोध वाली ओर भी सीटों पर प्रत्याशी बदले जाने की अटकलें लगाई जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]