मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज आगर मालवा जिले के सुसनेर दौरे पर पहुंचे और सीएम शिवराज सिंह ने सुसनेर में बीजेपी प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह के पक्ष में आयोजित सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुसनेर में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ व दिग्विजय कहते है की शिवराज सिंह चौहान नाटक करता है। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या में नाटक करता हु क्या। सीएम ने कहा की 21 साल की हर बहन के खाते में लाडली बहन योजना का पैसा डाला जाएगा, चाहे उसकी शादी हुई हो या न हुई हो। कांग्रेस में ही पानी नहीं बचा, कांग्रेस का ही पानी उतर गया है।
अखिलेश यादव कहते है कि कांग्रेस बेईमान पार्टी है, चालू पार्टी है, धोखेबाज पार्टी है इसके दोनो नेता अपने बेटे बेटियों को स्थापित करने में लगे है।