आगर मालवा। आगर मालवा में भाजपा प्रत्याशी मधु गहलोत नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख को आयोजित प्रचार रैली में जब मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रहें थे तो उनकी आंखों से आंसू छलक उठे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े पर बाहर से लोगो का लाकर प्रचार करने का आरोप भी लगाया। आपको बता दे कि बीजेपी प्रत्याशी मधु गहलोत 2013 में कांग्रेस की ओर से आगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़े थे, जिसमे उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2018 के चुनाव में भी कांग्रेस से टिकिट नहीं मिलने पर निर्दलीय खड़े हुए थे, बाद में चुनाव में बीजेपी को समर्थन कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।
बीजेपी प्रत्याशी के अचानक से मंच पर से भावुक होकर रोने को लेकर विपक्षी दल के नेता इसे नोटंकी बता रहे है।